बीते 25 दिनों से बीकानेर कलेक्ट्रेट में चल रहा धरना आज जसनाथ जी महाराज के जागरण और अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष कैलाश सांदू के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया है। आज देर शाम से जसनाथ जी महाराज के अनुयायियों द्वारा जागरण शुरू किया गया। जिसमें सर्वप्रथम आरती और ज्योत की गयी। जिसके बाद अंगारों को मुंह डालकर हर किसी को अचंभित कर दिया। जागरण के दौरान बड़ी संख्या में लोग ग्रामीण और शहरी क्षेत्र से पहुंचे। जिसके बाद कांग्रेस देहात के अध्यक्ष बिशनाराम सियाग,लूणकरणसर से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे डॉ. राजेन्द्र मूंड,शिवलाल गोदारा,भंवरलाल कूकणा सहित प्रतिनिधियों के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांदू द्वारा पूरे प्रकरण को लेकर वार्ता की गयी।

वार्ता के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांदू ने सभी के सामने घोषणा करते हुए बताया कि हम नए सिरे से एक टीम का गठन करेंगे जो कि पूरी ईमानदारी के साथ काम करेगी और आने वाले एक महीने में इस चोरी का पर्दाफाश करने का पूरा प्रयास करेगी। इस सम्बंध में देहात अध्यक्ष भंवरलाल कूकणा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांदू ने हम सभी के सामने आश्वासन दिया है कि पुलिस टीमें ईमानदारी से काम करेगी और मामले का खुलासा करेगी लेकिन फिर भी अगर एक महीने में इस मामले के राज से पर्दा नहीं उठता है तो हम फिर तैयार है। कूकणा ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के आश्वासन पर धरना एक बार स्थगित किया जाता है।

बता दे कि कतरियासर स्थित जसनाथ जी महाराज के मंदिर में करीब दो सालों पूर्व चोरों ने मंदिर से भारी भरकम छत्र को चोरी कर ले गए थे। जो कि अब तक नहीं मिला है। पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए न्यायालय में एफआर पेश कर दी थी। जिससे आक्रोशित जसनाथ जी महाराज के भक्तों ने धरना लगा दिया था। धरने पर अजय सिद्ध, सुरेन्द्र गोदारा, गिरधारी कूकणा सहित संघर्ष समिति के युवा नेता मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment