सिद्ध धर्मशाला, श्रीडूंगरगढ़ में कुंभनाथ बलिहारा द्वार का लोकार्पण

 


श्रीडूंगरगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सिद्ध धर्मशाला में रविवार को कुंभनाथ बलिहारा की स्मृति में उनके माता-पिता अमरनाथ-मींरादेवी बलिहारा की ओर से निर्मित धर्मशाला के प्रवेश द्वार कुंभनाथ द्वार का लोकार्पण समारोह व रक्तदान शिविर का आयोजन अखिल भारतीय जसनाथी महासभा के सानिध्य में किया गया। समारोह में द्वार के साथ अमृतधारा प्याऊ, इंटरलॉक निर्माण कार्य व चारदीवारी का लोकार्पण भी समाज के गणमान्य जनों ने किया। इस अवसर पर संत सोमनाथ महाराज के सानिध्य में देव जसनाथ के बताए 36 नियमों की पालना का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में विधायक ताराचंद सारस्वत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और धर्मशाला के विकास के लिए 10 लाख रुपए की राशि विधायक कोष से देने की घोषणा की। कार्यक्रम में विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, प्रधान सावित्री देवी गोदारा व भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद गिरी गुंसाई अतिथि रूप में मौजूद रहे। महासभा प्रबंधक कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मणनाथ, बजरंगनाथ सांई, श्रवणनाथ, लालनाथ कूकणा, रामचंद्र नाथ टांडी, रामप्रताप बलिहारा, श्रवणनाथ डूडी, पन्नानाथ कुकणा, दुलनाथ सिद्ध, गिरधारनाथ गोदारा, शंकरनाथ सांई, भंवरनाथ, सहीनाथ डांगा, शिवभगवान भारी, मनीष गोदारा आदि मंचासीन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नत्थूनाथ मंडा ने की। रक्तदान शिविर में क्षेत्र के 322 रक्तवीरों ने दिवंगत कुंभनाथ बलिहारा की स्मृति में रक्तदान किया। रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र देते हुए बलिहारा परिवार के किशननाथ, अमरनाथ व पदमनाथ बलिहारा ने आभार जताया। धर्मशाला में विभिन्न विकास कार्यों में धन समर्पित करने वाले भामाशाहों का सम्मान भी किया गया। महासभा के कोषाध्यक्ष मनफूलनाथ गोदारा व मनफूलनाथ ने साफा पहना कर एवं सम्मान प्रतीक प्रदान कर अभिनंदन किया। आयोजक अमरनाथ बलिहारा ने आभार जताया। संयोजन किशन नाथ ज्याणी बीनादेसर ने किया।

Comments